Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

सीवान में सोमवार को बड़हरिया स्थित जीएम उच्च विद्यालय के परिसर में जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त भूपेंद्र नारायण यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस दौरान उप विकास आयुक्त भूपेंद्र नारायण यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. उन्होंने महिलाओं का ग्रुप बनाकर एवं उन्हें बैंक से ऋण दिला कर स्वरोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है तथा नशा मुक्ति के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का कार्य किया है, जो सराहनीय है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि आज उससे भी दो कदम आगे बढ़कर जीविका दीदियों ने विभिन्न कंपनियों को एक मंच पर आमंत्रित कर क्षेत्र के युवा युवतियों को रोजगार देने हेतु रोजगार मेला का जो आयोजन किया है. वह काफी सराहनीय एवं समाजोपयोगी है. उन्होंने युवा युवतियों से जीविका से जुड़कर स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने एवं समाज, राज्य, देश को मजबूत बनाने की अपील की.

रोजगार मेले में 16 कंपनियों के अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे. साथ ही मेले में कई प्रशिक्षण संस्थान के स्टाल पर शिक्षित बेरोजगारों को जानकारी भी दी जा रही थी. रोजगार मेला में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन 1350 युवा युवतियों ने अपना निबंधन कराया, जिसमें विभिन्न कंपनियों में कार्य करने के लिए 550 से अधिक का शलेक्शन किया गया.

इस संबंध में प्रखंड परियोजना प्रबंधक नलिनी रंजन झा ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से चयन पत्र दिया जाएगा. जिससे जीविका कार्यालय से हस्तगत करा दिया जाएगा. जिन्हें निश्चित समय पर अपनी कंपनी में योगदान देना होगा. रोजगार पाकर सभी युवक युवतियां काफी खुश नजर आ रहे थे.

मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नलिनी रंजन झा, जीविका दीदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.