शराब पीकर युवक पहुंचा थाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

बताया जाता है कि गुरूवार को राज्य सरकार के विरुद्ध मुखिया संघ के चक्का जाम और प्रदर्शन के दौरान शहर के जेपी चौक पर कुछ लोगों ने एक पाकेटमार को पकड़ा था. जिसे लोग मुफस्सिल थाना ले गए थे. उन्हीं लोगों में मुकेश कुमार साह भी शामिल था. मुकेश कुमार साह जब थानाध्यक्ष वने प्रताप सिंह के समीप गया तो बातचीत करने के दौरान उसके मुंह से शराब की दुर्गंध निकली. जब थानाध्यक्ष ने उसको पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. जिसके बाद ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में मशीन से युवक की जांच की गई जांच में पाया गया कि वह वह युवक शराब की नशे में है. उसके बाद पुलिस ने उसे मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाना हाजत में बंद कर दिया.
थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पकडे गये युवक मुकेश को जेल भेजने की कारवाई की जा आरही है और शाम तक उसे जेल भेज दिया जाएगा.
Read Also :
Comments are closed.