सीवान : बड़हरिया प्रखंड में मैट्रिक परीक्षा में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, छात्राएं रही आगे
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में कोरोना महामारी के कारण बुरी तरह शिक्षा प्रभावित होने के बाद भी मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थियों ने बिना प्रभावित हुए कड़ी मेहनत का सबूत पेश कर परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त किए.
बताते चलें कि प्रखंड स्तर पर मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रखंड का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं में करीब आधा दर्जन नाम सबसे ऊपर है. हालांकि यह वह नाम है जिनकी चर्चा जोरों पर थी, परंतु बताया ऐसा भी जाता है कि इसके अतिरिक्त भी ग्रामीण इलाकों में पठन-पाठन करने वाले विद्यार्थियों में दर्जनों ऐसे विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल कठिन विषयों में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कियाहै.
मिली जानकारी अनुसार जिन विद्यार्थियों ने सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किये हैं. उसमें बड़हरिया मुख्यालय निवासी, परमात्मा सोनी के पुत्र ऋषभ सोनी, मैट्रिक परीक्षा में कुल अंक 435, मोहन सोनी की पुत्री सिद्धि कुमारी, कुल अंक 429, भलुआ निवासी मंटू सिंह की पुत्री कुसी कुमारी कूल अंक 418, भुलआ निवासी राम मनोहर सिंह एवं माता शिक्षिका निता कुमारी की पुत्री समीक्षा कुमारी कुल अंक416 और मुर्गिया टोला गांव निवाशी महताब आलम खान की दो पुत्री बुशरा महताब कूल अंक 418 अलीशा महताब कूल अंक 363 लाकर अपने गांव मुर्गियां टोला का नाम रोशन किया है.
बता दें कि बुशरा महताब और अलीशा महताब ने आगे चलकर डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की है. मैट्रिक परीक्षा में उपरोक्त विद्यार्थियों द्वारा बेहतर अंक प्राप्ति को लेकर तमाम विद्यार्थियों के अभिभावकों में जबरदस्त खुशी का माहौल था. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.