Abhi Bharat

सीवान : डीएम ने स्वीप कोषांग के ‘लोगो’ “मतदान करेगा सीवान, बढ़ेगा लोकतंत्र का मान” का किया अनावरण

सीवान में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय, सभागार में आगामी विधान सभा निर्वाचन-2020 के लिये स्वीप कोषांग, सीवान के लोगो (प्रतीक चिह्न) “मतदान करेगा सीवान, बढ़ेगा लोकतंत्र का मान” का अनावरण दीप प्रज्जवलित कर किया गया. उसके बाद डीएम ने निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों एवं निर्वाची पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.

बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में कार्मिक प्रबंधन कोषांग/प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों की डाटाबेस बना ली गयी है. प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों का आकलन कर लिया गया है. कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल तथा कोविड-19के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी के अनुपालन में अलग-अलग कमरों का निर्धारण भी हो गया है. वहीं नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत विभिन्न राज्यों से लगभग 60 हजार व्यक्तियों के आगमन की सूचना है. वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के दिशा में कार्य किया जा रहा है.

वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा बज्रगृह प्रबंधन/मतगणना कोषांग के नोडल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र से संबंधित आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने का निदेश दिया. उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आगाह किया कि फार्म-7 के संबंध में विशेष सावधानी बरती जाय. यह भी आश्वस्त हो लें कि मतदाता सूची में सभी जनप्रतिनिधियों के नाम है कि नहीं, इसपर सचेत रहने की जरूरत है. अन्य कोषांगों के समीक्षा में कोई समस्या न होने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.