Abhi Bharat

सीवान : डीएम रंजीता का तबादला, अमित कुमार पांडेय बने नए डीएम

सीवान से बड़ी खबर है, जहां जिलाधिकारी सुश्री रंजीता का तबादला हो गया है. उनकी जगह अमित कुमार पांडेय को सीवान का डीएम बनाया गया है. अमित कुमार पांडेय कटिहार में उप विकास आयुक्त के पद पर रहे थे. अगस्त 2019 उनको पटना म्यूनिसपल कारपोरेशन का सीईओ बनाया गया था. वहीं डीएम रंजीता को श्रम आयुक्त बनाया गया है. साथ ही उन्हें कौशल विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है.

बता दें कि नीतीश सरकार ने सोमवार की देर रात 22 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. बिहार सरकार ने एक साथ 12 जिलों के डीएम को इधर-उधर किया है. वहीं तीन को अतिरिक्त प्रभार दिया है. पटना नगर आयुक्त से लेकर बुडको के एमडी का तबादला किया गया है.

तबादले के अनुसार, कुंदन कुमार को बेतिया, कंवल तनुज को कटिहार, चन्द्र शेखर घोष को खगड़िया, अमन समीर को बक्सर, प्रशांत कुमार सी एच को अररिया, शीर्षत कपिल को मोतिहारी, आदित्य प्रकाश को किशनगंज, यशपाल मीणा को नवादा, अमित कुमार पांडेय को सीवान, सौरभ जोरवाल को औरंगाबाद, दिओर नीलेश को मधुबनी एवं कौशल कुमार को सहरसा का डीएम बनाया गया है. जबकि हिमांशु शर्मा को पटना नगर आयुक्त, खान प्रधान सचिव हरजोत कौर को राज्य महिला निगम एमडी का अतिरिक्त प्रभार, एन विजय लक्ष्मी को गन्ना उद्योग का प्रधान सचिव, एन श्रवण कुमार को पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार, पंकज पाल को एसएफसी का एमडी का अतिरिक्त प्रभार, पूनम कुमारी को कृषि विशेष सचिव, राहुल रंजन महिवाल को ग्रामीण विकास विशेष सचिव, अनिरुद्ध कुमार को गृह विशेष सचिव, धर्मेंद्र सिंह को मत्स्य निदेशक, बैद्यनाथ यादव को स्वास्थ्य अपर सचिव, रमन कुमार को बुडको का एमडी व आवास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार, अनिमेष कुमार पराशर को कला संस्कृति विभाग के अवर सचिव एवं संस्कृति का निदेशालय का मिला अतिरिक्त प्रभार, शैलजा शर्मा को पथ निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव, सुश्री रंजीता को श्रम आयुक्त एवं कौशल विकास मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

You might also like

Comments are closed.