Abhi Bharat

सीवान : फोरलेन सड़क रामजानकी पथ के निर्माण को लेकर डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

सीवान से बड़ी और एक अच्छी खबर है, जहां सीवान शहर का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है. यहां छपरा जिले के मशरक से लेकर बाईपास रोड तक फोर लेन सड़क का निर्माण होगा. जिसको लेकर शनिवार को खुद डीएम अमित कुमार पांडेय ने रामजानकी पथ नाम से बनने वाली सड़क के स्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किए जाने की बाते कही.

बता दें कि जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में छः सदस्यीय टीम के द्वारा संयुक्त रुप से रामजानकी पथ परियोजना के अंतर्गत अंचल पंचरूखी के राजस्व ग्राम- निजामपुर, गरीबगंज, सहलौर, नथनपुरा आदि के स्थल जांच की गई. एलाइनमेंट एवं एलाइनमेंट में आ रहे सभी प्रकार के संरचनाओं का निरीक्षण एवं भूमि के किस्म निर्धारण हेतु जांच की गई. जांच के क्रम में परियोजना हेतु अर्जनाधीन भूमि के अधिग्रहण के संबंध में स्थानीय लोगों के समस्याओं को भी सुना गया. जिला पदाधिकारी द्वारा उन समस्याओं के संबंध में उचित करवाई हेतु निदेशित किया गया.

इस मौके पर जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, सीवान एवं परियोजना निदेशक, परियोजना कार्यान्वयन इकाई, मोतिहारी आदि सम्मिलित थे. (प्रशांत कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.