Abhi Bharat

सीवान : डीएम ने जनप्रतिनिधियों से किया वर्चुअल संवाद, कोविड प्रबंधन पर मांगे सुझाव

सीवान में मंगलवार को जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से जिला के जनप्रतिनिधियों सांसद, विधान सभा एवं विधान परिषद के सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष एवं नगर नगर परिषद के सभापति से कोविड प्रबंधन पर सुझाव प्राप्त किया.

बता दें कि जिलाधिकारी ने जनप्रतिधियों से जिला में कोविड-19 के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यो को विंदुबार अद्यतन जानकारी से अवगत कराया. उसके बाद उनसे सुझाव की मांग की.

वहीं महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दलगत भावना से ऊपर उठकर 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित लोंगो कि ब्योरा लिया जाय कि वे बाहर से आने वाले लोग है या स्थानीय. तदनुसार उचित कार्रवाई की जाए. सीवान सांसद कविता सिंह ने कहा कि सीमा पार से जिला में आने वाले लोगों का कोरोना जांच सीमा पर ही करने की व्यवस्था की जाए. रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव द्वारा गुठनी के मेहरौना बोर्डर एवं दरौली के पीपा पुल के पास कोविड जांच करने का सुझाव दिया गया. जबकि एमएलसी वीरेंद्र नरायण यादव ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को जिला में ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने की बाते कही. उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में यदि मरीज को पटना भेजने के पहले वहां पर बेड की उपलब्धता की स्थिति ज्ञात कर ली जाए. वहीं भूतपूर्व एमएलसी शिव प्रसन्न यादव ने सुझाव दिया कि बगैर उम्र सीमा के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण की जाए. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कोरोना प्रोटोकॉल का प्रयोग सख्ती से करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों से नियमित रूप से संपर्क बनाए रखने की जरूरत है. साथ ही जिला में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर की व्यवस्था ऐसी हो कि लोगों को अन्यत्र जाना नहीं पड़े. जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कोविड जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है.

वहीं जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला स्तर पर वैश्विक महामारी कोरोना से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पूर्व से ही टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट, आइसोलेशन और कंटेन्मेंट के माध्यम से लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है. आपके द्वारा प्राप्त सुझावों पर जल्द ही इसे योजनाबद्ध तरीके से नियमानुकूल लागू की जाएगी. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.