Abhi Bharat

सीवान : डीएलएसए के सचिव ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

सीवान में सोमवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार के खतरे को देखते हुए डीएलएसए के सचिव एनके प्रियदर्शी ने मंडल कारा का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कारा अस्पताल, पाकशाला एवं पुस्तकालय की विशेष सफाई, ब्लीचिंग पावडर के छिड़काव आदि की जांच की. पाकशाला में भोजन लेते समय सोशल डिस्टेंसिङ्ग के नियमों के अनुसार बनाये गए सर्किल में खड़ा होकर भोजन लेना, बार बार साबुन से हाथ धोने, कारा अस्पताल में थर्मल स्कैनर से बन्दियों की नियमित जांच की पड़ताल की. उन्होंने बन्दियों के लिए जेल द्वारा निर्मित मास्क का नियमित उपयोग करने के मामले की भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कोरोना के मद्देनजर बन्दियों के लिये दिये जा रहे भोजन तथा पेयजल की शुद्धता की भी जांच की. उन्होंने कारा प्रशासन को बन्दियों के लिये साबुन सर्फ आदि आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि बंदी स्वयं की साफ सफाई रख सकें.

निरीक्षण के दौरान डीएलएसए के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय, डीएलएसए के कर्मी रंजीत दुबे, काराधीक्षक राकेश कुमार, कारापाल संतोष कुमार पाठक सहित जेल के अन्य कर्मी मौजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.