सीवान : डीएलएसए द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सीवान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में बुधवार को डीएलएसए द्वारा भगवानपुर प्रखंड के गोविंदपुर, चकिया बाज़र स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय पर कोरोना महामारी के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीजे-6 जीवन लाल ने करते हुए लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में बताया. उन्होंने लोगो को साबुन, मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग करने पर जोर दिया. वहीं न्यायायिक दंडाधिकारी आरएस पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने भी लोगो को संबोधित किया. इस आयोजन की विशेषता थी कि सभी लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का अक्षरसः पालन किया.

जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में लगभग 45 अति जरूरतमंद परिवारों के बीच कच्चे अन्न का वितरण किया गया. पैकेट में आटा, दाल, सब्जी, मसाला, तेल, साबुन तथा मास्क अन्य चीजों का वितरण किया गया. साथ ही साथ कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव से संबंधित हैंड बिल लोगों में वितरित किया गया. एनके प्रियदर्शी ने कहा कि यदि किसी को सर्दी-खांसी या गले में खराश या बुखार होता है ऐसी स्थिति में अविलंब चिकित्सक से परामर्श लें. इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू, गणेश राम, जय प्रकाश सिंह, प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत सिंह, मनीष जी,अतुल कुमार, सुदामाजी तथा समाजसेवी अशोक प्रियंवद उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.