सीवान : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने चैनपुर में क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

सीवान में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने सिसवन प्रखंड के चैनपुर बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे कई मजदुरो से पुछे जाने पर लोगो ने बताया कि प्रशासन द्वारा तय किये गए मेनू के अनुसार नास्ता, भोजन मिल रहा है और सुबह में योग सिखाया जाता है. इस केंद्र में लगभग 450 लोग रखे गए हैं. फरीदाबाद से आए नितेश पटेल, केरल से उपेंद्र कुमार महतो, उमेश्वर शाह और बेंगलुरु से रीता देवी और उनके परिजन ने क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था के प्रति संतोष जताया. इसके पूर्व चैनपुर स्थित उच्च विद्यालय सह इण्टर कॉलेज परिसर में 55 जरूरतमंदों के बीच कच्चे अन्न का वितरण भी किया गया.

मौके पर सिसवन प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, एडीजे 6 जीवन लाल एवं एसीजेएम 13 जितेंद्र कुमार के अलावे पैनल अधिवक्ता विजय कुमार पांडेय, गणेश राम, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू, प्राधिकार कर्मी प्रभात कुमार, रंजीत दुबे, बलवंत सिंह, मनीष कुमार तथा चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार, समाजसेवी भूपेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, कमलेश कुमार व जगदीश कुमार आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.