Abhi Bharat

सीवान : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया लोगों के बीच खाद्यान एवं कोरोना बचाव सामग्री का वितरण

सीवान में बुधवार बको जिला विधिक सेव्दआ प्राधिकार के तत्वावधान में सदर प्रखंड के सरसर गांव के मुशहरटोली में लगभग एक सौ परिवारों के बीच खाद्यान्न और मादक एवं साबुन व सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इसके साथ ही राजस्थान के मूर्तिकारों जो पुलिस लाइन के पास सड़क के किनारे अस्थाई रूप से रहते है, उनके बीच खाद्यान व अन्य राहत सामग्रियों का वितरण किया गया.

विदित हो कि उक्त सामग्री जिला जज के नेतृत्व में सीवान न्याय मंडल के न्यायायिक पदाधिकारियो के सामूहिक निजी कोष से दिय गए अंशदान से एकत्रित की गई है जिसमें एक परिवार हेतु एक सप्ताह का राशन चावल, दाल,आटा, मसाला, तेल तथा हाथ धोने के लिये साबुन व संक्रमण से बचने हेतु फेस मास्क और सैनिटाइज़र आदि सामग्रियां है. वहीं प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ,साबुन का प्रयोग अवश्य करें बार-बार हाथ धोएं सामाजिक दूरी बनाए रखना कोरोना से लड़ने का एक बहुत ही कारगर हथियार है इसलिए सामाजिक दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोरोना की चुनौती से जूझ रहा है, ऐसे में हम सब मिलकर इस महामारी पर विजय पा सकते हैं.

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार एन केे प्रियदर्शी, प्रधिकार के अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन, कल्पनाथ सिंह, नाज़िर जय किशोर शर्मा एवं प्राधिकार के कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत सिंह, मनीष सिंह, अतुल कुमार, जय प्रकाश, पीएलभी गुड़िया, डेज़ी, प्रभात कुमार एवं विजय कुमार समेत समाजसेवी पंकज किशोर सिंह, रामानुज सिंह,बदीपक सिंह, राजन सिंह, मदन जी, रज्जाक, रिशु कुमार, पंकज साह एवं मनन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.