सीवान : जिला विधिक सेवा प्राधिकार हुआ पेपरलेस, अब एप्प के माध्यम से होगा कार्य
सीवान में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में एक बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता सचिव एनके प्रियदर्शी ने की. बैठक में सारे पैनल, रिटेनर तथा रिमांड के अधिवक्ता उपस्थित हुए. बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओ को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर निःशुल्क एप्प के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि अब किसी भी प्रकार की विधिक जानकारी इस एप्प से प्राप्त की जा सकती है. इस टेक्नोलॉजी से हम पेपरलेस ब्यवस्था को ओर मजबूती प्रदान करेंगे. अंत मे सभाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा दौर में हमें नई तकनीक के साथ चलना होगा. इस पेपरलेस व्यवस्था से हम प्रकृति की दोहन को रोकने में भी सक्षम होंगे. विदित हो कि विश्व में कागज़ों की आपूर्ति के लिये रोज सैकड़ो एकड़ जंगल काटे जाते है. उन्होंने आगे कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार के संबंध अद्यतन सूचना तथा जानकारी इस एप्प के माध्यम से हमे निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी.
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता कमल किशोर सिंह, रजनीश कुमार, परशुराम सिंह, ब्रजेश दुबे, विजय कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव व राजीव रंजन राजू समेत अनेक अधिवक्ता सहित लोक अदालत कर्मी रंजीत दुबे, अतुल कुमार, बलवंत सिंह, जयप्रकाश प्रसाद, सुनीति कुमारी एवं दीपक मिश्रा उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.