सीवान : जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने की बाढ़ आपदा की समीक्षात्मक बैठक
सीवान में गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री और मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा 2020 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई.
बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा प्रभारी मंत्री, सांसद प्रतिनिधि और उपस्थित विधायकों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा सभी पदाधिकारियो का स्वागत किया गया. तत्पश्चात् वरीय आपदा प्रभारी-सह-अपर समाहर्ता द्वारा पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही सहाय्य कार्यों से अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि सारण तटबंध टूटने से सीवान जिला के चार प्रखंड गोरेयाकोठी, लकडीनबीगंज, बसंतपुर एवं भगवानपुर हाट बाढ़ग्रस्त हो गए हैं. जिसके अंतर्गत 29 पंचायत के 63 ग्रामों में 56915 आमजन प्रभावित हुए हैं. प्रखंडों में कुल 56 नावों का परिचालन किया जा रहा है तथा 36 सामुदायिक रसोई घर संचालित किए जा रहें है. उन्होंने बताया कि प्रभावित प्रखंडों में 6550 पॉलिथीन शीट्स मुहैया कराया गया है तथा सारण छपरा से 10,000 पॉलिथीन शीट्स की अधियाचना की गई है. जिला स्तर से सभी चार प्रखण्डों में मानव / पशु चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जो कार्यशील हैं. जिला प्रशासन की ओर से आवश्यकतानुसार बाढ प्रभावित प्रखण्डों में पेयजल हेतु 31 चापाकल एवं 44 अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है. उक्त चारों प्रखंडों में सहाय्य कार्यों के सफल संचालन के उद्देश्य से 40 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गई है, जो भ्रमणशील हैं तथा युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं.
वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिलान्तर्गत तटबंध में कहीं भी रेनकट, रैट होल, फॉक्स होल, कैटर क्रॉसिंग आदि पाये जाने पर मरम्मति कर तटबंध को सुरक्षित कर लिया गया है तथा निरन्तर तटबंधों की चौकसी व निगरानी बरती जा रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सांसद प्रतिनिधि एवं विधायगण व उनके जनप्रतिनिधियों से अपने विचार प्रकट करने एवं बाढ़ आपदा राहत से संबंधित सुझाव दिए जाने हेतु अनुरोध किया गया. जिसपर सभी उपस्थित लोगों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए.
वहीं प्रभारी मंत्री ने बताया कि आप अपने सुझाव लिखित रूप से जिला पदाधिकारी को समर्पित करें, ताकि समस्याओं के समीक्षोपरान्त निराकरण की दिशा में विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि आपके सुझावों पर जिला प्रशासन की ओर से त्वरित गति से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वहीं प्रभारी मंत्री द्वारा सुझाव दिया गया कि बाढ़ की समस्याओं के अनुश्रवण हेतु प्रखण्ड प्रमुख की अध्यक्षता में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.