सीवान : जिला प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने की समीक्षा बैठक
सीवान में आज भूमि और सुधार प्रभारी मंत्री आलोक मेहता पहुंचे, जहां उन्होंने करीब चार घंटे तक समाहारणालय सभागार में जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और हर विभाग के कार्यों की समीक्षा भी किया.
जिला प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी विभागों की समीक्षा किए हैं. विकास कार्य को गति देने के लिए यह समीक्षा जरूरी है. वहीं मीडिया के सवाल पर लगातार बढ़ रहे अपराध के मामले पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमने प्रशासन को निर्देश दिया है कि अपराध पर कैसे नियंत्रण हो सके, अपराध ना हो इसके लिए क्या कुछ किया जाए, यह आप लोग इसको तय करें और ठीक करें.
वहीं सीवान में जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के मुख्य रूप से नहीं रहने और प्रभारी पदाधिकारी के होने से काम में हो रहे दिक्कत के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है, बीपीएससी के माध्यम से उन्हें लिया जा रहा है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.