Abhi Bharat

सीवान : युवा अधिवक्ता के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि

सीवान में गुरुवार को एक युवा अधिवक्ता प्रसुन्न पांडेय का असामयिक निधन हो गया. जिसको लेकर गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन में शोक सभा आयोजित कर अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन व्रत धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं शोक में अपने को न्यायालयीय कार्यों से अलग रखा.

बता दें कि अधिवक्ता प्रसुन्न पांडेय की बुधवार की रात्रि लगभग 10 बजे असामयिक मृत्यु हो गई, जिसके बाद रात्रि में ही उनके परिजन अंतिम संस्कार हेतु उनके पार्थिव शरीर को लेकर भगवानपुर प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव ब्राम्हस्थान ले कर चले गए. प्रसुन्न पांडेय ने 1996 में अधिवक्ता संघ की सदस्यता ग्रहण की. वे फौजदारी मामलो के एक स्थापित एवं जानकर वकील थे. कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे और उसी क्रम में इलाज के दौरान बुधवार की रात्रि में उनका देहांत हो गया. उनके पीछे पत्नी उषा पांडेय, भाई प्रफुल्ल पांडेय व्यवसाय तथा दूसरे भाई प्रवीण पांडेय नौकरी करते है. उनके दो पुत्र मनितोष राज और प्रियांशु राज अध्ययनरत हैं. उनके पिता भी सीवान जिला अधिवक्ता संघ के स्थापित वकील थे.

अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित शोक सभा मे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद, सचिव प्रेम कुमार सिंह के अलावें वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पांडेय, ब्रजमोहन रस्तोगी, शिवनाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुनील दत्त शुक्ल, रजनी रंजन त्रिवेदी, चंद्रशेखर सिंह, अंजनी सिंह, रवि कुमार, मो मोबिन, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, संघ सदस्य गणेश राम, अजय कुमार सिन्हा व राजकुमारी समेत समाजसेवी एवं जेपी सेनानी महात्मा भाई समेत अनेक लोग उपस्थित रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.