गैर सरकारी संस्था ने ‘घर की बेटी’ योजना के तहत बांटी स्कूली बच्चो के बीच बैग
सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर गांव निवासी ललन सिंह के आवास पर रविवार को एक गैर सरकारी संस्था के द्वारा संचालित योजना “घर की बेटी”के तहत एक शिविर का आयोजन कर कुल दो दर्जन से अधिक गरीब बेटींयो में स्कूली बैग वितरण किया गया. और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया. संस्था के सचिव अरविंद प्रसाद ने कहा कि संस्था द्वारा नि:सहाय महिलाओं के लिए आर्थिक विकास हेतु गांव-गांव में लघु उधोग, पशुपालन उधोग, गृह उधोग व व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर आर्थिक समस्याओं को जड़ से समाप्त करने का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर हेमंत कुमार,ब्यासजी, हरेलाल राम, श्रीकिसुन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, गोपाल राय,प्रवीण सिंह, हरिवंश राय, बिनोद कुमार गुप्ता तथा शंकर ठाकुर आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.