सीवान : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर परिचर्चा आयोजित
सीवान में गुरुवार को जिला उपभोक्ता फोरम में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता फोरम अध्यक्ष लाल बहादूर सिंह ने की.
परिचर्चा में फोरम अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं के अधिकार एवं कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी खरीदारी के समय उपभोक्ता का यह अधिकार बनता है कि वह उस उत्पाद की रसीद प्राप्त करे और गुणवक्ता पर विशेष ध्यान दें. मुख्य वक्ता भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विक्रेता को अपने समान के बारे में तथा खरीददारी के बाद सेवा के बारे में विस्तृत रूप से क्रेता को बताना है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के सन्दर्भ में पुरी व्यवस्था में बदलाव देखा जा रहा है . ऐसी स्थिति में हमें भी सावधान रहना चाहिए.
वहीं इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं, मीडिया कर्मियों तथा फोरम कर्मियों के बीच मास्क का वितरण किया गया तथा सावधानी बरतने की सलाह दी गयी. वहीं वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में उत्पाद की सारी जानकारी एवं गारंटी- वारंटी की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए ताकि खराब सामान की शर्तो के अनुसार वापसी हो सके. नये प्रावधान के अनुसार इ-कॉमर्स कंपनीयों को भी इस दायरे में लाया गया है. विदित हो की इन कंपनीयों को भी खराब उत्पाद को लौटाना , बदलना तथा खरीदारी के पश्चात नियम सगत सेवा भी देना हैं. पूर्व सदस्या रामावती यादव ने बताया कि किसी भी संस्थान की सेवा में त्रुटी के विरूद्ध उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज की जा सकटी है. उन्होंने आगे कहा कि बीमा कंपनी बैंक, वाहन विक्रेता तथा खुदरा विक्रेता के विरूद्ध उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज किया जा सकता है. पूर्व सदस्य रामजी सिंह ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर बल दिया. सभा के अन्त में फोरम अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने हक के लिए सचेत रहना चाहिए साथ ही साथ किसी भी सामग्री का क्रय करते समय विक्रेता से रसीद लेना नहीं भूलें. किसी भी उत्पाद की गुणवता, वजन और माप पर ध्यान देना चाहिए और अपने अधिकारो के प्रति सचेत होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उपभोक्ता फोरम में वाद दायर करने की प्रक्रिया अत्यन्त ही सरल तथा पांच लाख से कम की राशि पर निःशुल्क वाद दायर करने का प्रावधान है.
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता शिवनाथ सिंह, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार द्विवेदी, संजीत कुमार सिंह, सावित्री कुमारी, रजनी रंजन त्रिवेदी, जयप्रकाश नारायण सिंह, विजय कुमार तिवारी एवं अभिषेक कुमार श्रीवास्तव समेत उपभोक्ता फोरम के लिपिक अशोक कुमार राय, राजीव कुमार गौतम, मो युसूफ, अर्जुन मिश्रा, अजय कुमार यादव, मो इरफान आलम एवं रामानन्द चौधरी, ललीता कुमारी, आशा देवी, सुभावती कुशवाहा, सुनीता कुमारी एवं राकेश कुमार के अलावे कई उपभोक्ता उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.