सीवान : दो दिवसीय दौरे पर आए डीआईजी मनु महाराज निकले रात्रि गश्ती में, खुद की वाहनों की तलाशी
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की रात सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर और यूपी के मेहरौना बॉर्डर पर जाकर खुद वाहनों की तलाशी ली और आसपास के दुकानदारों को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए उन्हें शराब की तस्करी और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने का निर्देश दिया. डीआईजी के साथ सीवान के एसपी अभिनव कुमार समेत एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय और तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहें.
बता दें कि डीआईजी मनु महाराज दो दिवसीय दौरे पर सीवान आये हैं. इसके पूर्व आज डीआईजी के अचानक सीवान आने की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पहले सूचना मिली कि डीआईजी सर्किट हाउस पहुचेंगे वहां सब कुछ पहले से तैयारी थी, फिर थोड़ी देर में सूचना आई कि वे सीधे कलेक्ट्रेट पहुचेंगे. जिसके बाद आनन-फानन में सभी पुलिस अधिकारी भागे-भागे कलेक्ट्रेट पहुंचे. डीआईजी मनु महाराज तकरीबन 2 बज कर 25 मिनट पर सीवान पहुंचे. जहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्होंने एसपी सहित तमाम थानाध्यक्षो के साथ बैठक की.
वहीं डीआईजी से जिला दवा व्यवसायी संघ ने मुलाकात कर उन्हें पिछले दिनों प्रसिद्ध दवा दुकान सद्भावना मेडिकल हॉल पर हुई गोलीबारी के संबंध में कार्रवाई करने का ज्ञापन दिया. दवा व्यवसायी संघ द्वारा दिये आवेदन में बताया गया कि सद्भावना मेडिकल हॉल में गोलीबारी कर अपराधियों द्वारा पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग का एक पर्चा दुकान में फेंका गया है, जिसमे 18 जनवरी को रुपये सीवान जेल गेट पर पहुंचाने की बात कही गयी है.
हालांकि मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी मनु महाराज ने सीवान पुलिस और एसपी अभिनव कुमार के कार्यों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि सीवान पुलिस मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.