Abhi Bharat

बाबा बर्फ़ानी के दर्शन के लिए सीवान से 300 अमरनाथ यात्रियों का जत्था हुआ रवाना

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा रविवार को अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ. करीब 300 शिव भक्तो का यह जत्था आम्रपाली व मौर्यध्वज एक्सप्रेस से बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए प्रस्थान किया.

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले इन यात्रियों के रवानगी से पूर्व सीवान रेलवे जंक्शन का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो उठा. स्टेशन पर जुटे सभी यात्रियों ने लगातार “जय बाबा भोले नाथ” व “हर-हर महादेव” के नारे से रेवले परिसर को गुंजायमान किये रखा.

बता दे कि करीब 300 यात्रियों के इस जत्थे में 30 महिलायें व छ: बच्चें भी शामिल है. जत्थे के 50 सदस्य पौराणिक रास्ते पहलगांव से होते हुए पवित्र गुफ़ा का दर्शन करेंगे जबकि शेष लोग बालटाल के रास्ते बाबा बर्फानी का दिव्य दर्शन करेगें.

वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी तरफ से फल-भोजन व पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई. जबकि संस्था के सदस्य लाल बाबु ने सबी यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी बिरयानी व पनीर चिली के पैकेट भेंट स्वरुप दिया. वहीं संस्था के सचिव शम्भू प्रसाद ने सभी यात्रियों को सुरक्षा सम्बन्धी मार्गदर्शन देते हुए किसी भी विकट व विपरीत परिस्थिति में सेना, अर्द्ध सैनिक बल व जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क स्थापित करने की सलाह दी.

इस मौके पर रेड-क्रॉस सचिव सह सदस्य रत्नेश प्रासद सिंह, व्यवस्थापक राजीव रंजन ‘राजू’ अधिवक्ता, अजय कुमार, अजय सोनी, कुवंर शाही, पंकज किशोर सिंह, प्रो पारसनाथ सिंह, राजन कुमार व कैलाश कश्यप समेत अल्पसंख्यक समुदाय के मुमताज अहमद, मलिह अहमद खां, मो मुमताज, मो इज़हार, इरशाद अहमद अधिवक्ता, नज़रे आलम, मो आरिफ, सरफराज आलम, मो इकबाल आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.