सीवान : बड़हरिया में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहायता राशि भेजने में सहयोग के लिए शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति
सीवान के बड़हरिया प्रखंड के सभी पात्र लाभुकों के खाते में सहायता राशि भेजने में सहयोग के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति में सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेज रही है. लेकिन कुछ लाभुकों के खाते में राशि नही जा रही है. ऐसा उनका खाता आधार से नही जुड़ने या खाता तथा आधार के नाम मे अंतर होने के कारण हो रहा है. इन्ही कठिनाइयों को दूर कर पात्र लाभुकों को भुगतान सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ अशोक कुमार ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है. यह प्रतिनियुक्ति प्रखंड के 15 विद्यालयों के 20 शिक्षकों की की गई है. इन्हें एमओ के मार्गदर्शन में काम करने के लिए कहा गया है.
इस सम्बंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि ऐसे लाभुकों की संख्या प्रखंड में अधिक थी. लेकिन इसमें से भी अधिकांश के खाते में राशि चली गयी है. कार्य मे तेजी लाने तथा जल्द समाप्त करने के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.