सीवान : हसनपुरा बीईओ डॉ राजकुमारी से तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
सीवान से बड़ी खबर है, जहां हसनपुरा प्रखंड के बीईओ से मोबाइल पर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है, वहीं रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने व गाड़ी उड़ाने की धमकी भी दी गयी है. मामले में हसनपुरा बीईओ डॉ राजकुमारी द्वारा एमएच नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हसनपुरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी से मोबाइल पर तीन लाख की रंगदारी मांगने और इंकार करने पर गोली मारने तथा गाड़ी उड़ाने की धमकी दी गयी है. इसको लेकर बीईओ द्वारा एमएच नगर थाने में भिन्न-भिन्न नंबरों के अज्ञात आठ मोबाइल नंबर धारकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बीईओ डॉ राजकुमारी ने अपने लिखित शिकायत पत्र में दर्शाया है कि विगत 09 सितम्बर को अपराह्न 12:32 बजे से संध्या 04:58 बजे के बीच आठ अलग-अलग मोबाइल नंबर 7095843738, 8596925069, 7326939342, 4035002095, 8220599342, 9090237946, 8270731469 एवं 7064054486 से फोन कर उनसे तीन लाख रुपये की रंगदारी के साथ हसनपुरा बाजार या सिसवन ढाला सीवान पहुचने की बात की गई. इंकार करने पर गोली मारने और गाड़ी समेत उड़ाने की धमकी भी दी गई.
वहीं इस बाबत एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बीईओ द्वारा दी गयी शिकायत पत्र के आधार पर अज्ञात मोबाइल धारकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.