Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के व्यवसाई मोहन गुप्ता से रंगदारी की मांग और गोलीबारी कांड में दो अपराधी गिरफ्तार, 50 हजार के स्मैक और देसी कट्टा भी बरामद

सीवान से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने बड़हरिया के व्यवसाई मोहन गुप्ता के ऊपर रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 50 हज़ार मूल्य के 40 स्मैक का पुड़िया, एक देसी कट्टा, चार ज़िंदा गोली व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुसेहरी निवासी सफीउल्लाह अंसारी का पुत्र वजीर अहमद और थावे थाना क्षेत्र के सिंघोंडवा निवासी शिवजी पासवान का पुत्र मतीस पासवान के रूप में हुई है. सोमवार को सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी वजीर और मतीस बड़हरिया में व्यवसाइयों के साथ हो रहे रंगदारी की मांग गैंग में शामिल हैं. गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. एसपी ने बताया कि 19 दिसंबर 2017 को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसिदचक में होमगार्ड जवान वसिन्द्र पांडेय की हत्या में शामिल था. कुछ महीने पहले ही वो जेल से छूटकर बाहर आया है.

गौरतलब हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार के व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता से अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी नहीं देने के बाद अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी. जिसके बाद एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.