Abhi Bharat

सीवान : गुठनी अस्पताल में कोरोना जांच कैम्प के डाटा ऑपरेटर की मौत, अस्पतालकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

सीवान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है और अब कोरोना ने आम आदमियों बक साथ-साथ लोगों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर फिये है. सोमवार की देर रात जिले के गुठनी सरकारी अस्पताल के डाटा ऑपरेटर पंकज श्रीवास्तव की स्वास्थ बिगड़ने के कारण अचानक मौत हो गयी. वे कोरोना जांच कैम्प में डाटा ऑपरेटर के पद पर प्रतिनियुक्त थे.

मृत्तक डाटा ऑपरेटर पंकज श्रीवास्तव की फ़ाइल तस्वीर

बताया जाता है कि मैरवा थाना के भोपतपुरा गांव के निवासी व गुठनी ब्लॉक में अंचल सहायक पद पर रह चुकी कुसुम देवी के भाई पंकज श्रीवास्तव की मौत से परिवार को गहरा आघात पहुचा है. साथ ही गुठनी अस्पताल के स्वास्थ कर्मी भी इस घटना से स्तब्ध है. पंकज करीब पिछले दो वर्षों से गुठनी में कार्यरत थे और हाल ही अस्पताल में शुरू हुये कोरोना जांच कैम्प में जांच करवाने आये प्रवासियों का डाटा इंट्री करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे थे. गुठनी अस्पताल में रविवार को भी आयोजित कोरोना जांच के विशेष कैम्प में अपना कर्तव्य निर्वहन कर घर गये और बीमार पड़ गये.

सोमवार की रात उन्हें सिर और बदन दर्द के साथउल्टी की शिकायत के हुई और उसके बाद उनका स्वास्थ बिगड़ते गया एवं देर रात उनकी मौत हो गयी. मंगलवार को इसकी सूचना मिलने के बाद गुठनी अस्पताल परिसर में एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.