Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के माधोपुर में कोरोना मरीज की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बड़हरिया प्रखंड़ में कोरोना से पहली मौत हुई है. घटना के बाद से जहां प्रखंडवासियों के होश उड़ गए हैं, वहीं प्रशासन अलर्ट हो गया है जबकि मृत्तक के गांव माधोपुर में सन्नाटा पसर गया है.

बता दें कि प्रखंड़ के माधोपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की बुधवार की रात में मौत हो गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा था. हालत ठीक होने पर परिजनों ने उन्हें घर लाया घर लाने के कुछ देर के बाद ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद बुधवार की रात से ही माधोपुर गांव सहित आसपास के गांवों में भी भय कायम हो चुका है. ग्रामीण अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं.

बताया जाता है कि मृत्तक गत सात जुलाई को अपने पुत्र को लेने पटना एयरपोर्ट पर अपने निजी वाहन से गए हुए थे. उसके बाद आठ जुलाई से उनकी तबियत बिगड़ने लगी. जिसमें खासी, सर्दी और बुखार के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. जिसका इलाज प्रखंड के एक निजी क्लिनिक में किया गया. हालत बिगड़ते हुए देखकर परिजनों ने तीन दिन पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी कोरोना की जांच की गई जांच में कोरोना पाजेटिव आया था. मंगलवार को चिकित्सकों द्वारा ब्लड चढ़ाने की राय देने पर ब्लड चढ़या गया था. स्थिति सामान्य के बाद बुधवार को अपने परिजनों के साथ जैसे ही अपने गांव माधोपुर रात आठ बजे पहूंचे, गाड़ी से उतरने के बाद अचानक गिर कर बेहोश हो गए और वहीं पर उनकी मौत हो गई.

उद्दर, कोरोना से मौत के बाद मेडिकल टीम समाचार लिखे जाने तक माधोपुर गांव नहीं पहुची थी और न हीं परिजनों का सैंपल लिया गया है. वहीं सीओ गौरव प्रकाश ने कहा कि इसकी सूचना जिला मेडिकल टीम को दे दी गयी है. जिससे मृतक के परिजनों का सैंपलिंग करने के साथ साथ घरों को सैनिटाइज किया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.