Abhi Bharat

हाई टेंशन तार की चपेट मे आने से राजमिस्त्री की मौत,मकान के उपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार से हुआ हादसा

सीवान  के गुठनी थाना क्षेत्र के जमुआव गांव में सोमवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी.बताया जाता है कि मकान की ढलायी के बाद कुछ बचे हुए काम निपटा रहे राजमिस्त्री छठु चौहान छत के उपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे उसे जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक गुठनी के पचनेरुआ गांव निवासी भृगुराशन चौहान का पुत्र छठु चौहान है जिसकी उम्र 43 वर्ष थी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने बगल के गांव जमुआव में संतोष राय के मकान का ढलाई करने के बाद सोमवार को उसके टिप टाप काम के लिए उस छत पर चढ़े थे. जिस छत के ऊपर से बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजारा हुआ है.काम करने के दौरान अचानक बिजली आ गयी थी और वे उसपर ध्यान नहीं दे सके जिससे बिजली के तेज वोल्टेज की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गयी.घटना के बाद गांव के लोंगो के सहयोग से परिजन शव को पैतृक घर पचनेरुआ लाये. शव पहुँचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया.घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मोo अकबर ने शव को अपने कब्जे में लिया व  पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.