पढ़िए : सीवान में तीन मंजिला इमारत से गिर कर कैसे हुयी युवक की मौत
अमित गुप्ता
सीवान में एक युवक की तीन मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के गलामंडी मोहल्ले की है. मृत्तक जेनरेटर लाईन सप्लाई का काम करता था.
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के श्रद्धानंद बाजार निवासी रामजी प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार मोहल्ले में जेनरेटर से बिजली सप्लाई का काम करता था. शुक्रवार की शाम गलामंडी स्थित एक मकान में जहाँ उसका जेनरेटर लाईन का सप्लाई था. सप्लाई में कुछ गड़बड़ी की शिकायत थी. जिसे ठीक करने के लिए वह मकान के तीन मंजिले पर चढ़ लाईन बना रहा था. इसी दौरान उसे तेज करंट का झटका लगा और वह तीन मंजिले से निचे सड़क पर गिर गया.
आनन-फानन में दुर्गेश को सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उसकी हालत देख चिकित्सको ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. एम्बुलेंस से दुर्गेश को पटना ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद उसके शव को देर शाम उसके घर लाया गया. दुर्गेश की मृत्यु के बाद उसके पुरे घर में कोहराम मच गया. पुरे मोहल्ले वाले उसके शव को देखने के लिए उसके घर उमड़ पड़े. घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है.
तीन भाईयों में दुर्गेश दुसरे नम्बर पर था. वहीँ उसकी एक बहन और माता-पिता हैं. पिता श्रद्धानंद बाजार में ही लोहे और अल्युमुनियम के सामानों की दूकान चलते हैं.
Comments are closed.