सीवान : जम्मू-कश्मीर से घर पहुंचा आर्मी जवान का शव, सिसवन घाट पर सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
सीवान के हसनपुरा प्रखंड के महूवल-महाल गांव से लेकर सिसवन घाट तक बुधवार को अलग ही नजारा था. क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या महिला, क्या पुरुष सभी लोग नम आंखों से हाथो में तिरंगा और जुबा पर वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे के साथ महुवल-महाल के लाल मा भारती के सच्चे सपूत आर्मी के जवान ब्रजेश मिश्र (37) को अंतिम विदाई के लिये कतारबद्ध लगे थे.
विदित हो कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के महूवल-महाल निवासी आर्मी जवान ब्रजेश मिश्र (37) की जम्मू-कश्मीर में शनिवार 25 जुलाई की संध्या ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गई. वे आर्मी के कोर ऑफ ईएमई में नायक पद पर पोस्टेड थे. बुधवार अहले सुबह जम्मू से उनके रेजिमेंट के जेसीओ तथा जवानों के साथ उनका शव महूवल-महाल गांव पहुचा. जवान के शव के गांव पहुचने की खबर सुन पूरे नगर क्षेत्र के लोग उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े.
पूरे सम्मान व लाव-लश्कर के साथ बुधवार 11 बजे पूर्वाह्न सिसवन स्थित सरयुग नदी के तट पर भारत माता की जय, वंदे-मातरम के जयघोष के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई. मुखाग्नि उनके पुत्र अंकुश कुमार ने दी. ब्रजेश वर्ष 2003 में आर्मी के इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकल एंड इंजीनियरिंग कोर में नायक के पद पर बहाल हुये थे. वे लगातार तीन वर्षो से जम्मू डिवीजन में पोस्टेड थे. उनकी एक पुत्री लक्की कुमारी (09) तथा एक पुत्र अंकुश कुमार (06) है. जवान के आकस्मिक निधन पर मां ज्ञान्ति कुंवर व पत्नी नेहा देवी सदमे में हैं. जवान के अंतिम यात्रा में उनके कोर के जेसीओ समेत अन्य जवानों, एमएच नगर व सिसवन थाने के अधिकारियों व पुलिस कर्मियो ने उन्हें सलामी दी.
वहीं दरौंदा विधायक के छोटे भाई रोहित कुमार सिंह, पकड़ी मुखिया अनूप मिश्र, हसनपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, सिसवन मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, सीवान भाजपा के मीडिया प्रभारी अजय पांडेय, संजीव मिश्र, अमित कुमार सिंह, बृजबिहारी मिश्र, मालिक उपाध्याय, जवाहरलाल प्रसाद, अनु दुबे, धर्मराज कुशवाहा, सोनू कुमार, दशरथ महतो, बनारसी साह, अवशेष सिंह, रामनगीना यादव, मुन्ना सिंह, छोटू सिंह, फिरंगी बैठा समेत हजारो की तादाद में अन्य गणमान्य द्वारा सिसवन घाट पर नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी गई. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.