Abhi Bharat

ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में घोटाले को लेकर सीएम को लिखा पत्र, सीवान के दरौंदा प्रखंड का मामला

प्रियांशु कुमार

सीवान के दारौंदा प्रखंड के कोडारी कला एवं पाण्डेयपुर पंचायत में मनरेगा में हुए अनियमितता की जांच के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. ग्रामीणों द्वारा सीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पाण्डेयपुर पंचायत के फलपुरा में मनरेगा के तहत रामाधार पटेल के घर से सतन प्रसाद के घर तक पीसीसी सडक का बिना कार्य कराये वर्ष 2017 में 25 जून 2017 के मेटरियल का भुगतान भी कर दिया गया है.

ग्रामीण हीरा प्रसाद, निरंजन सिंह व संतोष कुमार आदि का कहना है कि बिना कार्य कराये 205499.5 राशि का उठाव कर लिया गया. वहीं कोडारी कला पंचायत के में भी राशि गबन करने के उद्देश्य से पदाधिकारियों की मिली भगत के चलते कोडारी कला पंचायत के भूसी गांव में भी बिना कार्य कराये राशि का उठाव कर लिया गया है. भुसी गांव निवासी रामजी यादव के घर से रामचरण यादव के घर तक पीसीसी सडक निर्माण करानी थी. 29 जून 2017 के बिल संख्या 66 में मेटरियल का पूरी राशि का उठाव कर लिया गया. इसके बावजूद आज तक कोई कार्य शुरू नहीं की गई.

ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा के प्रोग्राम अफसर एवं रोजगार सेवक की मिली-भगत से विभिन्न पंचायत में ऐसे मामले हैं. लाखों रुपये की राशि उठाव के बाद कार्य शुरू नहीं होने से लग रहा है कि गबन करने का उद्देश्य से ऐसी स्थिति आयी हुई है. ग्रामीणों ने जिला के उप विकास आयुक्त को मनरेगा में चल रही अनियमितता की शिकायत किया जिस पर डीडीसी ने आश्वासन दिया है कि बिना कार्य हुए रुपये का उठाव मामले की जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं जिला के वरीय अधिकारियों के यहाँ सूचना दी गई है. एक सप्ताह में अधिकारियों ने जांच करने का भरोसा दिलाया है.

You might also like

Comments are closed.