15 वर्षीय किशोर ने पुल से नहर में छलांग लगाकर दी जान
कामख्या नारायण सिंह
सीवान में सोमवार की सुबह एक 15 वर्षीय किशोर ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल-बंगरा गाँव की है. मृत्तक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गाँव निवासी जमालुद्दीन अंसारी के बेटे रजनी अंसारी के रुप में हुयी है.
बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल-बंगरा पंचायत स्थित नहर के पुल से किशोर ने अचानक से नहर में छलांग लगा दिया. प्रथम दृष्टया लोगों को लगा की उसने नहाने के लिए पुल से नहर में छलांग लागाई है. लेकिन, काफी देर तक जब वह तैरता हुआ नजर नहीं आया तो लोगों ने नहर में उतर उसकी खोजबीन शुरू की. कुछ देर खोजने के बाद लोगों ने उसे नहर के पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से पुल पर और नाहर किनारे लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद कुछ लोगों ने उसकी पहचान महाराजगंज प्रखंड के देवरिया निवासी जमालुद्दीन अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र रजनी अंसारी के रूप में की.
घटना की सुचना मिलने के बाद मृत्त किशोर के परिजन नहर पुल के पास पहुँच शव को लेकर अपने घर चले गयें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रजनी का किसी बात को लेकर अपने घर वालों से विवाद हुआ था. जिससे नाराज होकर उसने पुल से नहर में कूद ख़ुदकुशी की. वहीं कुछ लोग उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं होने की बात कह रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुँच सकी थी.
Comments are closed.