दरौंदा के बेलदारी टोला में बिजली आपूर्त्ति को लेकर लोगों ने किया हंगामा, छ: माह से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर
सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के बलबंगरा पंचायत स्थित बेलदारी टोला गांव में रविवार को ग्रामीणों ने विद्युत् आपूर्त्ति को लेकर जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी लोगो का कहना था कि गाँव में पिछले छ: माह से विद्युत ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है जिसकी महाराजगंज बिजली विभाग में कई बार कम्प्लेन की गयी लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हो रहा है. वही गांव वालो का यह भी कहना है कि बिजली विभाग के जेई को भी कितनी बार लिखित कंप्लेन कराया गया बावजूद इसके ट्रांसफॉर्मर जाँच के लिए बिजली विभाग से कोई भी अधिकारी नहीं आया.
लोगों का यह भी कहना है कि बिजली के अभाव में पुरे गाँव के लोगो की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. गर्मी के मौसम में बिना पंखा के जहाँ लोगों को रहना पड़ता हैं वहीं रात में लालटेन और ढिबरी से काम चलाना पड़ता है. गाँव के लोगो को अपना मोबाइल भी बगल के गाँव में या फिर बाजार में जाकर पैसे देकर चार्ज कराना पड़ता है.
वही गाँव के साहेब हुसैन का कहना है कि पर्व का त्योहार है, रामजान का महीना है, लोग रोजा रखे हुए है. ऐसे में बिजली नहीं रहने से रोजेदारो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौके पर सरकार आलम, इमाद अली, क़ादिर अंसारी, असरार आलम, राजा हासमी, मोयन अली, आजम अंसारी, साहेब हुसैन, तुलशी यादव, तिवारी बाबा,संतोष व् मनु कुमार सहित काफी संख्या में लोगों ने सरकार और विद्युत् विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
Comments are closed.