ग्राम पंचायत के विपरीत अध्यादेश के खिलाफ सीवान में 13 जून को मुखिया संघ देगा धरना

ब्रजेश कुमार

आरोप लगाया कि आनन-फानन मे नीतीश सरकार ने ग्राम पंचायत के हक व अधिकार के खिलाफ अध्यादेश लाकर पंचायती राज्य व्यवस्था को मूहं चिढ़ाने का काम किया है. रामकृष्ण सिंह ने कहा कि तानाशाह व क्रूर मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत के अधिकार को रौंदने का काम कर रहे हैं. इसके विरोध में बिहार भर में मुखिया संघ आंदोलन करेगा. इसके तहत पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 23 जुलाई को नीतीश कुमार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई छेड़ी जाएगी. मुखिया संघ के जिला मीडिया प्रभारी पूनम राय विद्यार्थी ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार पंचायती व्यवस्था को पंगु बनाने का कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि मुखिया संघ चुप नहीं बैठेगा, हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेंगें और इसके खिलाफ 13 जून को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन व धरना -प्रदर्शन करने की घोषणा की. बैठक में राज मोहन साह, संजय प्रसाद , राजेंद्र माझी ,राजकुमार ठाकुर, चुनचुन शर्मा, मुन्नी देवी बबीता देवी पूनम देवी आदि मौजूद थे.
Read Also :
Comments are closed.