Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा विधायक ने किया नौ पीसीसी सड़कों का शिलान्यास

सीवान में जैसे-जैसे बिहार विधानसभा 2020 की उद्घोषणा की तिथि नजदीक आती जा रही है, क्षेत्र में विकास की बयार बहाने के लिये उद्घाटन एवं शिलान्यास का दौर बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में 109 दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा शनिवार को हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा-अरजल मुख्यपथ से सटे हसनपुरा मस्जिद से हसनपुरा बुढ़िया काली मंदिर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पांच लाख, 37 हजार की लागत से बनने वाले 500 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. वहीं हसनपुरा बाजार में ताकेश्वर साह के घर से हसनपुरा सरपंच प्रतिनिधि मनोज मोदनवाल के घर होते हुये इलियास सिद्दीकी के घर तक आठ लाख, आठ हजार, 500 रुपये की लागत से बने पीसीसी सड़क का उदघाटन विधिवत फीता काट व नारियल चढ़ा किया गया.

इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष दरौंदा बृजनंदन सिंह ने बताया कि दरौंदा प्रखंड के पिनरथु कला में छः लाख 91 हजार, 100 रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास, बालबंगरा में चार लाख 10 हजार 600 रुपये की लागत से बने पीसीसी सड़क, कटवार में चार लाख 53 हजार चार सौ की लागत से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन, अभुई में 14 लाख 94 हजार छः सौ की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास, गोविंदापुर में चार लाख 29 हजार की लागत से बने पीसीसी सड़क, शेरपुर में छः लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क व हसनपुरा प्रखंड के डिब्बी में पांच लाख, 34 हजार सात सौ की लागत से बने पीसीसी सड़क समेत कुल 50 लाख की लागत से बनने वाले नौ पीसीसी सड़को का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया.

मौके पर जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुखिया सत्यदेव सिंह, रघुनाथ राम, जीतू सिंह, ध्रुव चौरसिया, उपेंद्र सिंह, पवन सिंह, हसनपुरा सरपंच प्रतिनिधि मनोज साह, जिला परिषद प्रतिनिधि महेश यादव, हसनपुरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक, वशिष्ठ नारायण सिंह, मनीष सिंह, शत्रुघ्न चौहान, मनोज चौधरी, बलराम श्रीवास्तव, राजू चौधरी, मनोज साह, नंदजी श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रामकिशुन सिंह कुशवाहा, अनिल तिवारी, अभिमन्यु प्रसाद, इलियास सिद्दीकी, टूटू सिंह, मुकेश गुप्ता, सुनील शांति निवास, शत्रुघ्न साह, अम्बर अली समेत दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.