Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा विधायक ने किया आधा दर्जन पीसीसी सड़कों का शिलान्यास

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचायत के रफीपुर गांव में दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा सोमवार को आधा दर्जन पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया गया.

वहीं विधायक ने बताया कि किसी भी क्षेत्र के विकास के कुछ मूल कारक होते है. जिनमे सड़क प्रमुख मूल कारक है. क्षेत्र की सड़कें अच्छी होंगी तो आम-आवाम को आवागमन में सुगमता होगी. इस दौरान विधायक के अनुज रोहित सिंह ने बताया कि हसनपुरा प्रखंड के सहुली पंचायत के प्रसादीपुर में ओमप्रकाश पाठक के घर से दरवेशपुर जाने वाली सड़क में सात लाख 45 हजार 300 की लागत से 500 फिट पीसीसी सडक, सहुली बैदरा मोड़ (पुरैनी) दलित बस्ती में यमुना राम के घर से दक्षिण की ओर सात लाख, 69 हजार की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क, रफीपुर में रघुराम सोनिक घर से पश्चिम की ओर महेश साह के घर तक छः लाख तीन हजार की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क, सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत के सरउत चौबहा स्थान से सीएमडी पथ की ओर जाने वाली सात लाख 67 हजार 300 की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क, घुरघाट पंचायत के चांदपुर मस्जिद के पास से पूरब की ओर जाने वाली सात लाख 67 हजार 100 की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क तथा सिसवा-कला पंचायत के अरजानीपुर भर टोली दलित बस्ती तक सात लाख 50 हजार 900 की लागत से बनने वाले 500 सौ फीट पीसीसी सड़क समेत कुल 44 लाख की लागत से बनने वाले कुल छः पीसीसी सड़को का शिलान्यास किया गया.

मौके पर अवधेश यादव, देवेंद्र तिवारी, शंकर जी गिरी, मीडिया प्रभारी अजय पांडेय, संजीव सिंह, जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.