जेब से मोबाइल चोरी करते बच्चे को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, बच्चे की मासूमियत देख पीड़ित ने छोड़ा
प्रियांशु कुमार
सीवान के दरौंदा में शनिवार को लोगों ने चोरी करते हुए एक 10 वर्षीय बच्चे को रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना थाना क्षेत्र के बालबंगरा गाँव की है जहाँ नहर पुल के समीप सब्जी मार्किट से संतोष सिंह नामक व्यक्ति की जेब से मोबाइल की चोरी कर रहा था.
बताया जाता है कि संतोष सिंह सब्जी ख़रीद रहे थे .इस दौरान वहां पहले से मौजूद एक छोटे बच्चे ने उनकी जेब में हाथ डाल धीरे से मोबाइल को निकाल लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष सिंह जैसे ही सब्जी को दुकानदार से अपने झोले में रखवाने के लिए झुके बच्चे ने उसी दौरान अपनी हाथ की सफाई को अंजाम दे दिया. लेकिन, संतोष सिंह के बाजार में सभी से परिचय होने के कारण उन्हें सब्जी खरीदते हुए आसपास के कई लोग देख रहे थे और लोगो ने बच्चे के हाथ की सफाई को अंजाम देकर उनकी जेब से मोबाइल चुराते हुए देख लिया. जिसके बाद लोगो ने बच्चे को पकड़ उसकी पिटाई करनी चाही मगर उसे जैसे ही एक चाटा मारा वह जोर जोर से रोने लगा. बच्चे की रुलाई और उसके मासूम चेहरे को देख लोगो ने उससेउसका नाम पता पूछना शुरू किया.
जिसके बाद लड़के ने अपना नाम मोनू कुमार बताया और उसने खुद गाँव के विनोद राय का पुत्र बताया. लेकिन गाँव में उस नाम के किसी के नहीं होने की वजह से लड़के की झूठ पकड़ी गयी. फिर उसने खुद को फेरी वाला बताते हुए अपने पिता का नाम विनोद कुमार बताया जिसकी भी पुष्टि नहीं हो सकी. जिसके बाद लोग फिर उसे मारने को उठे. पिटायी के डर से बच्चे को रोते देख पीड़ित संतोष सिंह ने सबको उसे मारने से रोका और उसे दुबारा ऐसी हरकत नहीं करने की सिख देते हुए उसे बाजार से चले जाने को कहा. लोगों द्वारा छोड़े जाने के बाद बच्चा पल भर में वहां से भाग खड़ा हुआ.
Comments are closed.