गोपालगंज के थावे से अपहृत युवती पहुंची दरौंदा, ग्रामीणों ने अपहर्त्ताओं की जमकर की पिटाई

अभिषेक श्रीवास्तव

Read Also :
बताया जाता है कि गोपालगंज के थावे में एक किशोरी अपने मामा के यहां रहती थी. मंगलवार की शाम वह अपने घर से दवा खरीदने निकली थी इस दौरान दोनों युवको ने उसे नशा सुंघाकर उसे एक बोलेरो में बैठा लिया और फिर सीवान के महाराजगंज में एक मकान में लाकर रखे थे. बुधवार की सुबह नींद खुलने पर युवती ने अपने आप को कमरे में देख किसी तरह से वहां से भाग निकली और दरौंदा के सिरसांव गाँव पहुँच गयी. वहीं उसके पीछे भागे दोनों युवको को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और युवती द्वारा अपहरण की बात बताये जाने पर ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर डाली और फिर उन्हें पुलिस के हवाले सौंप दिया.
ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि दोनों ने रात भर युवती के साथ दुष्कर्म भी किया है. लेकिन, नशे की हालत में होने की वजह से युवती को कुछ याद नहीं आ रहा. वहीं दरौंदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलवक्त ग्रामीणों की पिटायी से घायल दोनों युवको को दरौंदा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पकड़े गये दोनों युवक गोपालगंज के ही मीरगंज निवासी मो बबलू और भोला अंसारी बताये जा रहें हैं.
Comments are closed.