Abhi Bharat

सीवान के दरौंदा में तेज रफ्तार बाईक चालक ने आठ वर्षीय बच्चे को मारी ठोकर, बच्चे की हालत गंभीर

प्रियांशु कुमार
सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज में सोमवार की शाम एक अनियंत्रित बाईक ने एक आठ साल के बच्चे को कुचल दिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद से बाईक चालक जहाँ फरार हो गया वहीं घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि दरौंदा के बाल बंगरा पंचायत के रगड़गंज निवासी मुन्ना चौधरी का आठ वर्षीय बेटा सूरज कुमार शाम छ: बजे के करीब चोकलेट खरीदने दूकान जा रहा था. इस दरम्यान सडक पर करने के दौरान सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे एक बाईक चालक ने उसे धक्का मार दिया. धक्का इतना जबरदस्त था कि मासूम सूरज कुमार करीब दो फिट उपर उठ कर सडक पर जोड़ से फेंका गया. सडक पर गिरने से सूरज का सिर फट गया और खून बहने लगा. वहीं घटना के बाद से बाईक सवार फरार हो गया जबकि आसपास के लोगों ने घायल बच्चे को तुरत रगड़गंज स्थित महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
अनुमंडलीय अस्पताल में घायल सूरज कुमार का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे तुरंत एम्बुलेंस से सीवान सदर अस्पताल भेजा गया.
वहीं स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी बाईक चाक की पहचानकर ली गयी है. वह बगल के ही बाल बंगरा गाँव का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम अमल कुमार है.
You might also like

Comments are closed.