सीवान के दरौंदा के पत्रकार ब्रजेश कुमार को पितृ शोक,सिसवन घाट पर हुयी अंत्येष्टि

सीवान के दरौंदा प्रखंड के पत्रकार ब्रजेश कुमार के पिता का मंगलवार को निधन हो गया.85 वर्षीय बालेश्वर राम लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.मूल रूप से सारण जिला के एकमा के टेसुआर गाँव निवासी स्व बालेश्वर राम ने मुखिया का चुनाव भी लड़ा था.वर्त्तमान में वे अखबार वितरण का कार्य कर रहे थे.सीवान के दरौंदा प्रखंड में अपने बड़े पुत्र पत्रकार ब्रजेश कुमार के आवास पर उनका निधन हुआ जिसके बाद सिसवन घाट पर उनका अन्तिम संस्कार किया गया.बड़े पुत्र ब्रजेश ने ही उन्हें मुखाग्नि दी.स्व बालेश्वर राम अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी के अलावे दो पुत्रों और एक पुत्री को छोड़ गये हैं.जिनमे से सबसे बड़े बेटे ब्रजेश और उनकी बहन विवाहीत हैं जबकि छोटे बेटे की अभी शादी नहीं हुयी है.पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्रजेश की धर्मपत्नी ने भी चुनाव लड़ा था.ब्रजेश के पिता के निधन से सीवान जिले के पुरे पत्रकार समुदाय में शोक की लहर है.
Comments are closed.