ट्रेन के आगे कूद युवती ने की आत्महत्या

प्रियांशु कुमार
सीवान में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गयी. घटना दरौंदा-महाराजगंज रेलखंड स्थित अभुई व बसवरिया टोला के बीच घटी. वहीं मौके पर जीआरपी के पहुँचने के पहले ही परिजन युवती के शव को लेकर चलते बने.
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह के 8:00 बजे के करीब अभुई व बसवरिया टोला के बीच में महाराजगंज रेलवे स्टेशन से दरौंदा की ओर जा रही डीएम यू डाउन सवारी गाडी 55174 के सामने अचानक से युवती ने आकर छलांग लगा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद से रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोग शव को देख युवती की पहचान करने में जुट गये. हालाकि युवती के पास कोई ऐसी वस्तु नहीं थी जिससे कि उसकी पहचान हो सके. लोग अभी उसकी शिनाख्त करने की कोशिश में ही थे कि कुछ लोग वहां आये और खुद को युवती के परिजन बताते हुए रेल लाईन पर पड़ी युवती की लाश को लाकर चलते बने.
युवती के शव को ले जाने वाले लोग कौन थे और कहाँ से आये थे और कहाँ गये. इस सम्बन्ध में किसी को कुछ पता नहीं चला. न ही मौके पर जीआरपी ही पहुँच सकी. वहीं सूत्रों की माने तो युवती दरौंदा थाना क्षेत्र के बसवरिया टोला की ही रहने वाली थी. परिजनों ने उसका शव ले जाकर आनन-फान में अंतिम संस्कार भी कर डाला. उधर, घटना को लेकर पुरे इलाके में चर्चाओं का बाजर गर्म है.
Comments are closed.