Abhi Bharat

सीवान में दहेज़ के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या

प्रियांशु कुमार
सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों द्वारा बहू की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव की जला भी दिया गया. मामले में ससुर, सास, जेठानी सहित अन्य परिजन को आरोपित किया गया है.
बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी भानु प्रताप सिंह के पुत्र रामाकांत सिंह की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ 25 अप्रैल 2016 को जिले के मुफ्फसिल थाना के उखई पश्चिम पट्टी प्रेम हाता निवासी हीरालाल सिंह की पुत्री निभा कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. सोने की चेन, सोने की अंगूठी एवं बाइक के लिए 80 हजार नकद की की मांग नहीं पूरी होने पर 29 जुलाई की रात गले में फंदा डालकर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य शव को जला दिया. जब इसकी सूचना पिता हीरालाल सिंह को  मिली तो भोपाल से आए, तब जाकर इसकी सूचना थाने को दी.
वहीं दरौंदा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इसमें ससुर भानु प्रताप सिंह, सास रूबी देवी व देयादिन के खिलाफ आवेदन दिया है. लड़की का पति विदेश में रहता है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
You might also like

Comments are closed.