Abhi Bharat

सीवान के दरौंदा में जमीन विवाद में दबंगों ने स्कूल पर हमला बोल शिक्षक को पीट-पीट कर किया अधमरा

 

अमीत गुप्ता/सचिन  
सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के हड़सर गांव मे सोमवार को कुछ दबंगों की दबंगई देखने को मिली. जहाँ आपसी विवाद को लेकर दबंगो ने एक विद्यालय पर हमला बोल जमकर मारपीट किया. मारपीट में एक शिक्षक समेत दो लोग घायल हो गये.

मिली सूचना के मुताबिक, दरौंदा थाना क्षेत्र के पूर्वी हडसर गांव मे रविवार को जमीनी विवाद मे दो पड़ोसियो सेठ सिंह और परशुराम सिंह के बीच मारपीट हो गई. दोनो के बिच लंबे समय से नाले व जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस घटना के विरोध में सोमवार को एक पक्ष सेठ सिंह और उनके आदमियों ने लाठी डंडा से लैस होकर दुसरे पक्ष के परशुराम सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह जो कि पेशे से सरकारी विद्यालय में शिक्षा मित्र है, उसके विद्यालय पर ही हमला बोल दिया और कन्हैया सिंह को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

वहीं मामले में बीच बचाव करने गये विद्यालय के एक अन्य शिक्षक को भी हमलावरों ने पीट डाला और उसके बाद आराम से फरार हो गये. घटना के बाद से घायल कन्हैया सिंह को ईलाज हेतु स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल मे रेफर कर दिया गया.

वहीं पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष का कहना है कि गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कि जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगां. कन्हैया सिंह हड़सर गांव के प्राथमिक विधालय मे शिक्षक है, जो प्रत्येक दिन के भांति आज भी विधालय आए थे. हमला करने वालो में पूर्वी हडसर निवासी संतोष मिश्र, मनोज सिंह, विनोद सिंह, मुकेश सिंह, लक्ष्मण सिंह और दीपक कुमार के नाम बताये गये हैं.

You might also like

Comments are closed.