सीवान के दरौंदा थानाध्यक्ष के खिलाफ माले कार्यकर्त्ताओं ने किया दरौंदा थाना का घेराव

प्रियांशु कुमार
सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज में पिछले दिनों ज़मीनी विवाद में दो गुटों के बीच हुई झड़प का मामला तूल पकड़ने लगा है. घटना को लेकर बुधवार को भाकपा माले ने दरौंदा थाना का घेराव कर घंटो प्रदर्शन किया. माले कार्यकर्त्ताओं ने मामले में दरौंदा पुलिस पर लापरवाही बरतने और कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
बता दे कि दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में कार्रवाई न होने को लेकर एक पक्ष ने थाना प्रभारी अरुण कुमार पर दुसरे पक्ष से मिलीभगत करने का लगाया है. वही ग़रीबो के हित में भाकपा माले नेता जयशंकर प्रसाद ने दरौंदा थाना का घेराव कर घंटो प्रदर्शन किया.
जयशंकर प्रसाद ने कहा कि गरीबो को न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होंने थाना प्रभारी की लापरवाही बरतने की बात कही और कहा कि दरौंदा थाना प्रभारी की लापरवाही से गरीबो को न्याय नहीं मिल रहा है. मारपीट में गिरफ्तार हुए लोगो को बिना कोई कार्रवाई के वापस छोड़ दिया गया.
वही थाने के घेराव करते हुए भाकपा माले नेत्री सोहिला गुप्ता ने दरौधा थाना पर मौजूद दरोगा सुनिल कुमार से कोई कार्रवाई नही होने की बाबत पूछताछ किया तो दरोगा ने थाना प्रभारी के छुट्टी पर जाने की बात कहते हुए कुच्छ भी बताने में असमर्थता जाहिर की. दारोगा सुनील कुमार ने कहा कि ग़रीब एवं असहाय लोगों को जरूर न्याय मिलेगा.
Comments are closed.