सीवान के दरौली में अवैध बालू लदे ट्रक ने बैरियर तोड़ आरक्षी को रौंदा, घायल आरक्षी पटना रेफर
संजय कुमार
सीवान जिले में अपराधियों को अब खाकी वर्दी का खौफ नहीं रहा है. यहाँ अपराधी लगातार बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रविवार की रात जिले में अपराधियों के पुलिस से बेख़ौफ़ होने का मंजर देखने को मिला. जहाँ अवैध बालू लदे एक ट्रक ड्राईवर ने न सिर्फ पुलिस की बैरियर को तोड़ डाला बल्कि बैरिकेड पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी को ट्रक से कुचल दिया.
घटना दरौली थाना क्षेत्र की है. जहाँ रविवार की देर रात पुलिस से भागने के चक्कर में अवैध बालू से लदे ट्रक के चालक ने वाहन जांच के लिए लगे पुलिस बैरियर को तोड़ आरक्षी मनोज कुमार को कुचल दिया.हालाकि घटना के बाद से थोड़ी दूर जाकर ट्रक को छोड़ ड्राईवर और खलासी दोनों फरार हो गये और पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. लेकिन, इस घटना में घायल आरक्षी मनोज कुमार की हालत काफी नाजुक है. ट्रक के चक्के के नीचे आने से मनोज का दायां पैर पूरी तरह से पीस गया है. जिस कारण सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सको ने उन्हें पीएमसीएच के लिए पटना रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान रघुनाथपुर पुलिस ने उस अवैध बालू से लदे ट्रक को पकड़ा था लेकिन ट्रक को थाना में ले जाने के दौरान ट्रक चालक और उसके खालासी ने पुलिस को चकमा देते हुए ट्रक को रघुनाथपुर से ले भागे. जिसके बाद रघुनाथपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने दरौली और असावं पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद दरौली पुलिस ने चेक पोस्ट के पास ट्रक को आते देख बैरियर गिरा कर ट्रक को रोकने का इशारा किया तो ट्रक ड्राईवर ने ट्रक रोकने के बजाए बैरियर को तोड़ते हुए आरक्षी मनोज कुमार भी रौंद डाला. फिलवक्त, दरौली पुलिस ट्रक को जब्त कर उसके मालिक और ड्राईवर,खलासी की तलाश में जुट गयी है.
Comments are closed.