सीवान के दरौली थाना के टड़वा चट्टी के पास मंगलवार की सुबह ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना के संबंध मे बताया जाता है कि कार रघुनाथपुर के रामगढ़ से बारात से वापस मेहरौना जा रही थी.गुठनी की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे टड़वा चट्टी के समीप जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुचे.इस बीच ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार होने सफल रहा.कार मे घायल लोगो को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.हालात गंभीर देख कर उनको दरौली पीएचसी में भर्ती कराया गया,जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया.घायल लोगो मे सतेन्द्र सिंह (35)निवासी गोरखपुर और पवन कुमार शाही (32)निवासी गोपालगंज बताये जा रहे हैं.द रौली थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रक को ज्प्त कर लिया गया है,और मामले की छानबीन की जा रही है.
Comments are closed.