सीवान के दरौली में एक साथ दो दुकानों में लाखों की चोरी

निलेश कुमार श्रीवास्तव
सीवान में चोरो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. शातिर चोरों ने शनिवार की रात दरौली थाना के बौना बाजार में एक साथ दो दुकानो का शटर तोड़ नगदी समेत लाखो रूपये की सामान की चोरी कर ली.
बताया जाता है कि दरौली प्रखंड के बौना बाजार में शनिवार रात को एक मोबाइल दुकानदार और एक दवा दुकान में चोरो ने शटर तोड़ कर नकदी समेत दुकनो में रखे सभी कीमती सामनो पर हाथ साफ़ कर दिया. तरीवनी के सुरेन्द्र भगत की दूकान का शटर तोड़ 65 हजार नगद और लाखो रूपये का सामान अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी. चोरी गये समानो में कीमती मोबाइल सेट तथा मोबाइल अस्सेसरिज बताया जा रहा है. वहीं दवा दुकान के काउंटर में जो कैश था उसे ले कर चलते बने.
लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण तथा व्यवसायी काफी दहशत में जी रहे है. ग्यात हो कि कुछ दिन पहले ही सीवान एमएलसी टुन्ना जी पाण्डेय के घर नेतवार से सोलर और बैटरी की चोरी हुई थी जिसका आज तक पुलिस द्वारा उद्भेदन नही हो सका. पुलिस की इस लापरवाही से चोरो का मनोबल बढ़ते जा रहा है और वे घटना को बेखौफ होकर अंजाम देते जा रहे है. जिससे लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. फ़िलहाल दरौली थाना प्रभारी द्वारा घटना स्थल पर पहुचकर मामले की तहकीकात की जा रही है.
Comments are closed.