Abhi Bharat

सीवान के दरौली में रोजगार सेवक की गुंडागर्दी, बीडीओ आवास पर पत्रकार की कर डाली पिटाई

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरूवार को संवाद संकलन करने गये एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमे पत्रकार के हाथ की दो उंगलिया टूट गयी. घटना दरौली थाना क्षेत्र के दरौली बीडीओ के आवास पर घटी. जहाँ पंचायत रोजगार सेवक ने अपने भाड़े के गुंडों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि एक दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार दीपक पाण्डेय मनरेगा में हुई गड़बड़ी को ले कुछ सवाल पूछने बीडीओ के निवास पर गए हुए थे. जहाँ मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक सुधीर कुमार भारती भी पहले से ही बैठा हुआ था. पत्रकार दीपक ने बीडीओ से मिलने की इच्छा जाहिर की तो मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक सुधीर कुमार भारती भड़क गया और पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि “भागो यहाँ से बिना मतलब का सवाल करने पता नहीं कहाँ से चले आते हो. अभी बीडीओ साहब फुर्सत में नहीं हैं वे तुमसे नहीं मिलेगें.” लेकिन, पत्रकार ने उसकी बातो को दरकिनार कर दिया और बीडीओ से मिलने के लिए उनके निवास परिसर में बैठने लगा. जिसके बाद पंचायत रोजगार सेवक सुधीर कुमार भारती ने अपने पास ही खड़े अपने दो-तीन गुर्गों को इशारे से बुलाया. गुर्गो ने आकर पत्रकार को दोनों तरह से पकड लिया और फिर पंचायत रोजगार सेवक सुधीर कुमार भारती ने बीडीओ आवास परिसर में रखे लोहे की एक सरिया उठा कर पत्रकार की हत्या करने की नियत से उसके सिर पर वार किया जिसे पत्रकार ने किसी तरह हाथ उठा कर रोकने की कोशिश की लेकिन लोहे की सरिया पत्रकार के हाथ पर जा लगी जिससे दो उंगलिया टूट गयी. उसके बाद सुधीर कुमार भारती और उसके गुर्गों ने पत्रकार को हाथ और पैरो से जमकर पीता. जब पत्रकार बेहोश होने लगा तो उनलोगों ने उसे टांग कर बीडीओ आवास के अहाते से बाहर फेंक दिया.
घायल पत्रकार दीपक कुमार पाण्डेय किसी तरह वहां से उठकर घिसटते हुए स्थानीय पीएचसी में पहुंचे. जहां चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका इलाज कर मरहम पट्टी की. उसके बाद पत्रकार ने दरौली थाना में जाकर घटना की जानकारी देते हुए पंचायत रोजगार सेवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. बता दे कि दरौली में मनरेगा कार्यों में स्थानीय अधिकारीयों की मिलीभगत और बेख्याली से काफी लूट मची हुयी है.
You might also like

Comments are closed.