Abhi Bharat

आखिर क्यों सीवान के दोन-दरौली रोड पर जाने से लोग हो जाते हैं खौफ़जदा !!…..पढ़िए पूरी खबर

निलेश कुमार
Demo Pic

अगर आप सीवान के दोन-दरौली पथ से गुजर रहे हैं तो सावधान… कब आप पर हमला हो जायें और आप घटना के शिकार हो जायें… इसका कोई ठीक नहीं !

उसे नफरत उस हर सख्श से है जो उस रस्ते से हो कर गुजर रहा होता है. उसका अपना एक एरिया है. जहाँ तक वो आप को अपना शिकार बनाने के लिए पीछा करेगा. दो पहिया, चार पहिया या फिर साइकिल सवार हो वो किसी को भी अपना शिकार बना सकता है. कुछ दिनों से दरौली प्रखंड के दोन बाजार के लोग उसके आतंक से भयभीत हैं. बस से उतरने वाले यात्री भी इसके आतंक से भयभीत हैं.
असल में वो कोई चोर लुटेरा या डाकू-बदमाश नहीं….बल्कि एक बंदर है. जी हाँ, मैरवा-दरौली पथ पर दोन बाजार में आज कल एक बंदर का आतंक इतना बढ़ गया है कि यात्री बस भी उस जगह पर यात्रियों को उतारने से डर रहे हैं. आये दिन यह बन्दर किसी न किसी व्यक्ति को अपना शिकार बना ले रहा है और उन्हें घायल कर दे रहा है.
दोन बाजार के मंटू पाण्डेय ने बताया कि बंदर यही आस-पास रह रहा है और अचानक हमला कर देता है. दरौली के एक यात्री शहाबुद्दीन ने बताया कि हमे दोन उतरना था लेकिन, ज्यो ही बंदर को ड्राईवर ने देखा गाड़ी को बंदर के डर से आगे बढ़ा दिया और दोन के बजाय हमे कन्हौली उतरना पड़ा.स्कूल-कोचिंग पढ़ने जाने वाले बच्चे भी बंदर के आतंक से भयभीत रह रहे हैं.

वहीं अभी तक स्थानीय प्रशासन द्वारा इस बंदर से निजात दिलाने के लिए किसी भी प्रकार की पहल या कार्रवाई नहीं की गयी है. जिसको लेकर लोगों के मन में बंदर के साथ-साथ प्रशासन के विरुद्ध भी क्षोभ व्याप्त हो रहा है. अगर, इस खौफनाक बंदर से छुटकारा दिलाने के लिए जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो आने वाले समय में बंदर द्वारा किसी बड़ी घटना के अंजाम देने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता.

Attachments area
You might also like

Comments are closed.