सीवान में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शनिवार को दरौली के दोन में रैली निकाल कर लोगों को कौशल विकास योजना के प्रति जागरूक किया गया. रैली में संस्थान के छात्रों ने बैनर व पोस्टर के माध्यम से लोगों को कौशल विकास योजना के प्रति जागरूक करने की कोशिश की.
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण केंद्र दोन द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया. यह रैली पीएमकेवीवाई प्रशिक्षण केंद्र से 8:00 बजे सुबह प्रारंभ हुई एवं दरौली बाजार तक गई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी देना तथा युवाओं में जागरूकता पैदा करना था.
प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी विकास कुमार त्रिपाठी ने सरकार की स्किल डेवलपमेंट योजना से संबंधित योजनाओं से मिलने वाले लाभ के विषय में बताया. वहीं उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ अपने देश के युवाओं को मिले इस उद्देश्य से इस रैली का आयोजन विश्व युवा कौशल विकास दिवस पर किया गया.
रैली में प्रशिक्षण केंद्र के छात्र-छात्राओं के साथ प्रखंड के कुछ गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया. रैली 10:00 बजे दरौली में जाकर समाप्त हुई. केंद्र संचालक रितेश कुमार सिंह ने रैली का सफल संचालन किया.
Comments are closed.