Abhi Bharat

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आई बारातियों की दो बाईक,बाईक पर सवार तीन की मौत,एक घायल

सीवान में सोमवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाईक पर सवार चार लोगों को कुचल दिया जिसमे तीन की मौत हो गयी जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घटना दरौली थाना क्षेत्र के टोका गाँव स्थित पटेल मोड़ के पास घटी. चारो बाईक सवार दरौली के बेलाव गाँव में गयी एक बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे.

बताया जाता है कि रविवार की शाम रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रकौली गांव निवासी शिव भगत के पुत्र धनंजय भगत की शादी के लिए दरौली के बेलांव गांव मे बारात गयी थी.जिसमे गांव के सैकडो लोगो ने हिस्सा लिया. बारात में कुछ लोग अपने नीजी दोपहिया वाहन से भी शामिल होने गये थे.विवाह के बाद सोमवार की अहले सुबह दो मोटरसाईकिल पर क्रमश: अखिलेश तिवारी व केशव बीन व विनोद पाठक तथा रामसुचित ठाकुर अपने घर रघुनाथपुर के रकौली  के लिए चले. दरौली के टोका गांव के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और दोनो बाईक सवारो को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें अखिलेश तिवारी और केशव बीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि विनोद पाठक व रामसुचित ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलने पर दरौली पुलिस ने घायलो को दरौली पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ प्रथमिक उपचार के पहले ही विनोद पाठक ने दम तोड़ दिया वहीं रामसुचित ठाकुर की हालत को देखते हुये सीवान रेफर कर दिया गया. वहीं तीनो मृतको के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिये सीवान भेज दिया गया.

इस घटना के बाद पूरे रकौली गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है.दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणो ने रघुनाथपुर दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणो द्वारा सडक जाम किये जाने की सूचना मिलने पर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने जाम स्थल पर पंहुच आक्रोशित ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया मगर ग्रामीण नही माने. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने जिला के वरीय अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत की और जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक पीडित परिवार को चार लाख रुपया मुवावजा दिए जाने की बता कही जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया और आवगमन सुचारू रूप  से चालू हुआ.

You might also like

Comments are closed.