Abhi Bharat

सीवान में शादी के दौरान डकैती, डकैतों ने दुल्हन के सभी जेवर लुटे, बगैर गहनों के ससुराल विदा हुयी दुल्हन

सीवान में शादी समारोह के दौरान डकैती किये जाने की घटना घटी है. घटना बुधवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गाँव की है. जहाँ आई बारात में जयमाल के बाद गुरेथी की रश्म अदायगी के दौरान एक दर्जन हथियार बंद डकैतों ने धावा बोल दिया और दुल्हन को गुरेथने के लिए रखे करीब दो लाख के सोने के गहनों को लूट चलते बने.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गाँव निवासी दयानंद साह के घर उनकी बेटी की शादी के लिए सीवान के धनौती ओपी थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गाँव से बारात आई थी. बरात के आने के बाद पहले द्वार पूजा और फिर जयमाल के रश्म हुई.जिसके बाद सभी बाराती खाना खाकर आराम करने जनवासा में चले गये. इस बीच दुल्हे के बड़े भाई वर पक्ष की ओर से दुल्हन को दिए जाने वाले सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामनो को लेकर लड़की के घर बरनेत यानि गुरेथी की रश्म अदा करने पहुंचे. घर के सारे सदस्य बारत को जनवासा में भेज खुद को स्थिर करने में लगे थे. इसी दौरान करीब 10-12 की संख्या में हथियारों से लैस कुछ लोग दयानंद साह के दरवाजे पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगो की पिटाई करनी शुरू कर दी. हमलावरों ने घर के बाहर सामियाने में लगी मेज और कुर्सियों को भी तोड़ डाला. इसके बाद वे घर के अन्दर माड़ो में घुस गए और वहां मौजूद लोगो पर हथियार तानते हुए गुरेथी के लिए लाये गये सभी गहनों और कीमती सामानों को लूट लिया.

डकैती करने के बाद लूटेरे बन्दुक से फायरिंग करते हुए आराम से निकल गये. घटना के बाद से पीड़ित पक्षों द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को खबर की गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने सबका बयान लिया और अनुसन्धान में जुट गयी है. घटना के बाद जैसे-तैसे विवाह संपन्न हुआ और सुबह में वर पक्ष वाले दुल्हन को बगैर गहनों के ही विदा कर अपने घर ले गये.

You might also like

Comments are closed.