Abhi Bharat

सीवान के फतुलही फतेहपुर स्थित दलित बस्ती नारकीय कुंड में तब्दील, आंबेडकर की प्रतिमा भी जलजमाव से घिरी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान शहर के फतुलही फतेहपुर स्थित दलित बस्ती के लोग इन दिनों नारकीय जीवन जीने को विवश है. वहीं वहां निवास करने वाले लोगों के साथ साथ वहां स्थापित बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा भी पूरी तरह से गंदे पानी के बीच घिर गयी है. लेकिन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिला प्रशासन और सरकार सभी बेखबर और लापरवाह बने हुए हैं.

जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल के पूरब स्थित फतुलही फतेहपुर मे स्थित बाबा साहब डां0 भीमराव अंबेडकर का प्रतिमा स्थल इन दिनो स्थानीय जनप्रतिनिधियो व प्रशासनिक अधिकारियो की उपेक्षा के कारण पूर्णरूप से जलजमाव व किचड़ से घीर गया है. वहीं जलजमाव के कारण यहां आने-जाने का रास्ता भी से बंद हो गया है.

बता दे कि दलित बस्ती स्थित इस प्रतिमा का अनावरण बिहार सरकार के तत्कालीन परिवहन मंत्री रमई राम द्वारा 6 दिसम्बर 2014 को किया गया था. उस समय मंत्री ने भी इस प्रतिमा स्थल के विकास व सौदर्यीकरण की लंबी-चौड़ी बात कही थी. लेकिन, धरातल पर कुछ नही हुआ. मंत्री रमई राम ने अपने संबोधन मे कहा था कि इस मुहल्ले का संपूर्ण विकास करवाया जाएगा. लेकिन, वह कार्य भी नही हो सका. इसको लेकर स्थानीय निवासियों मे काफी रोष व्याप्त है. आज यहां कि स्थिति यह हो गई है कि यह समूचा इलाका ही जलजमाव व किचड़मय हो गया है. जिसके चलते सभी को काफी परेशानी हो रही है. आसपास के लोगो ने जिला प्रशासन से उक्त स्थल को तत्काल साफ करवाने की मांग की है.

 

You might also like

Comments are closed.